ग्रीन आर्मी का पाँचवें दिन भी जारी रहा महाराजबंध सफाई अभियान

आज निरीक्षण हेतु पहुँचे — नगर निगम डिप्टी कमिश्नर श्री पाण्डेय और जोन कमिश्नर श्री हितेंद्र यादव रायपुर। ऐतिहासिक महाराजबंध तालाब को बचाने की दिशा में ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ का सफाई अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम के डायरेक्टर शशिकांत यदु ने बताया कि आज पाँचवें दिन भी सदस्य सुबह 7:30 बजे से गीता नर्सरी क्षेत्र में पहुँचकर सफाई कार्य में जुटे रहे। तालाब के किनारों एवं जलक्षेत्र में जमा प्लास्टिक, पॉलीथिन, विसर्जन सामग्री और गाद को हटाकर क्षेत्र को व्यवस्थित रूप से साफ किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा कि यह अभियान केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि तालाब को उसकी मूल सुंदरता और स्वच्छता लौटाने का संकल्प है। वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रोग्राम डायरेक्टर शशिकांत यदु ने कहा कि महाराजबंध तालाब रायपुर की अमूल्य धरोहर है और इसे संरक्षित करना हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक तालाब पूरी तरह स्वच्छ और पुनर्जीवित नहीं हो जाता। आज नगर निगम डिप्टी कमिश्नर श्री पाण्डेय और जोन कमिश्नर श्री हितेंद्र यादव ने स्थल पर पहुँचकर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रीन आर्मी के प्रयासों की सराहना की। निगम द्वारा सहयोग स्वरूप आज एक जेसीबी मशीन उपलब्ध कराई गई, किंतु प्रतिदिन आवश्यक संसाधन उपलब्ध न होने की वजह से सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रीन आर्मी ने स्पष्ट कहा कि नियमित मशीनरी और पर्याप्त जनशक्ति मिलने पर सफाई अभियान की गति दोगुनी हो सकती है। अभियान में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ महिला शक्ति की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो इस मुहिम को और अधिक प्रेरणादायक और सशक्त बना रही है। आज दोपहर 4 बजे ग्रीन आर्मी टीम द्वारा नगर निगम जोन-6 कार्यालय, भांटा गांव (न्यू बस स्टैंड) में ज्ञापन पुनः सौंपा गया, क्योंकि इससे पहले भी तालाब की नियमित सफाई, मशीनरी तथा सफाई कर्मचारियों की कमी को लेकर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। ग्रीन आर्मी ने पुनः आग्रह किया है कि महाराजबंध तालाब के पूर्ण रूप से स्वच्छ होने तक प्रतिदिन एक जेसीबी मशीन एवं पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएँ। नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संस्थाओं से अपील की गई है कि वे इस मुहिम से जुड़कर तालाब संरक्षण और स्वच्छ पर्यावरण निर्माण में अपना योगदान देते रहें।

दिसम्बर 15, 2025 - 20:19
 0  10
ग्रीन आर्मी का पाँचवें दिन भी जारी रहा महाराजबंध सफाई अभियान