*वक्ता मंच गंगा कुष्ठ आश्रम पहुंचा*

रायपुर l प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच" द्वारा जारी समाज सापेक्ष कार्यों के क्रम में संस्था द्वारा 13 व 14 दिसंबर को लगातार 2 दिनों तक गंगा कुष्ठ बस्ती, पंडरी, रायपुर में पहुंचकर कंबल वितरण एवं रात्रि भोज का आयोजन किया गया l इस दौरान स्व. शिव प्रसाद यदु "शिकुम" की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा कुष्ठ बस्ती के निवासियों को कंबल वितरित किए गए l स्व. मुकेश थिटे की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा यहां के रहवासियों को रात्रि भोज प्रदान किया गया l टीम वक्ता मंच द्वारा कुष्ठ बस्ती का निरीक्षण कर यहां के रहवासियों से मुलाकात की गई तथा इस परिसर की व्यवस्था, साफ सफाई, चिकित्सा , पेयजल, प्रकाश व अन्य आवश्यक मुद्दों के प्रबंध संबंधी जानकारी एकत्रित की गई l इस आयोजन में भवन एवं सन्निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, राज्य निर्माण आंदोलनकारी डॉ उदयभान चौहान, वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला,प्रगति पराते, डॉ इंद्रदेव यदु, यशवंत यदु, प्रभात यदु,प्रशांत यदु, नारायण यदु,उत्तम देवहरे, रुनाली चक्रवर्ती,मो हुसैन, हेमलाल पटेल सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l आयोजन को संबोधित करते हुए सन्नी अग्रवाल द्वारा कुष्ठ बस्ती में सेवा कार्य हेतु वक्ता मंच की सराहना करते हुए कहा गया कि यह कार्य अत्यधिक महत्व का है l आम जनता के मध्य कुष्ठ रोग के विषय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है l यह संक्रामक रोग नहीं है तथा चिकित्सा विज्ञान ने इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति को पूर्णतः ठीक करने का उपचार ढूंढ लिया है l उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वयं कुष्ठ बस्तियों में जाकर वहां के निवासियों की सेवा किया करते थे l कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा इस बस्ती के संपूर्ण विकास हेतु आवश्यक जन सहयोग एकत्रित करने हेतु व्यापक पहल करने पर जोर दिया l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ यह सेवा कार्य समाप्त हुआ l

दिसम्बर 15, 2025 - 08:06
 0  20
*वक्ता मंच गंगा कुष्ठ आश्रम पहुंचा*
*वक्ता मंच गंगा कुष्ठ आश्रम पहुंचा*