मां की अस्थियां लेकर जा रहे 3 बेटे समेत चार की मौत

हमीरपुर: घने कोहरे में ठीक से दिखाई न देने की वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ. ग्यूडी गांव से परिवार में मां की अस्थियां इलाहाबाद लेकर जा रहे 3 बेटों समेत चार लोगों की मौत हो गई इस दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी डबल डेकर स्लीपर बस में पीछे से जा टकराई,हादसे में बोलेरो बुरी तरह पिचक गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 14 फीट की बोलेरो सिर्फ 6 फीट की रह गई। बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. चार की हालत गंभीर है.,घायलों सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने के बाद कानपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात बहाल कराया। हादसे के बाद टूरिस्ट बस का चालक मौके से फरार हो गया। गुजरात के टूरिस्ट चारधाम यात्रा पर जा रहे थे बस में सवार यात्री भगत भाई ने बताया- बस में 48 यात्री सवार थे, जो गुजरात से चित्रकूट होते हुए चारधाम यात्रा पर निकले थे। बस सवार सभी सुरक्षित हैं। उन्हें एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया में ठहराया गया है, जहां दूसरी बस की व्यवस्था कराई जा रही है।

दिसम्बर 14, 2025 - 21:36
 0  2
मां की अस्थियां लेकर जा रहे 3 बेटे समेत चार की मौत