*प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के प्रयासों से हरदोई जिले का नाम बदलकर प्रहलाद नगरी' करने की कवायद चल रही*

हरदोई। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति हरदोई की एक स्थानीय सामाजिक,धार्मिक संस्था है। जो हरदोई शहर का नाम बदलकर 'प्रहलाद नगरी' रखने के अभियान का नेतृत्व कर रही है। जिसके अध्यक्ष शिवम द्विवेदी है। जिलाधिकारी कार्यालय ने जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे है। जिससे हरदोई को पौराणिक पहचान मिल सके। *समिति के मुख्य कार्य:* *नाम परिवर्तन का अभियान: हरदोई के ऐतिहासिक नाम 'प्रहलाद नगरी' को पुनः स्थापित करने का प्रयास करना।* *सामाजिक कार्य: स्थानीय मुद्दों पर सक्रियता दिखाना और समाज के हितों के लिए कार्य करना।* *प्रमुख व्यक्ति:* *शिवम द्विवेदी: समिति के अध्यक्ष और इस अभियान के मुख्य प्रस्तावक।* संक्षेप में, यह समिति हरदोई के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव को बहाल करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण जन-आंदोलन चला रही है, जैसा कि उनके अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के प्रयासों से पता चलता है।

दिसम्बर 14, 2025 - 21:03
 0  10
*प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के प्रयासों से हरदोई जिले का नाम बदलकर प्रहलाद नगरी' करने की कवायद चल रही*