प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने पुनः शासन को लिखा पत्र

हरदोई। सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी द्वारा गत माह से प्रहलाद कुण्ड की दुरुस्ती के लिए शासन से लगातार मांग की जा रही है। समिति की मांग पर शासन द्वारा जिलाधिकारी हरदोई व नगरपालिका हरदोई को कई बार निर्देशित किया। आखिरकार कई रिमांडर भेजने पर नगर पालिका प्रशासन की जैसे तैसे नींद खुली। नगरपालिका ने प्रहलाद कुण्ड पर केवल पुताई का काम कराकर काम बन्द कर दिया जबकि शासन से प्रहलाद कुण्ड में लाइटिंग, कुण्ड में जल भराव, भगवान नरसिंह की मूर्ति की दुरुस्ती आदि का निर्देश दिया गया था। कार्य न होने पर प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने पुनः पत्र लिखकर अधूरे कार्यों को पूरा कराने का अनुरोध किया गया है। जिस पर संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने डीएम व नगर पालिका को छूटे कार्यों को कराने के निर्देश के साथ किये गये कार्यों की रिपोर्ट तलब की है।

जून 11, 2025 - 20:42
 0  25
प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने पुनः शासन को लिखा पत्र