शिव महापुराण कथा के चौथे दिन भगवान शिव और पार्वती विवाह में उमडे श्रद्धालूओ की भीड ,आज हवन के साथ होगा समापन

अमलेशवर डीह (Ashwani Sahu ) -- नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर डीह में 30 जून से 4 जुलाई तक पंडित कामता प्रसाद जी शरण के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का वाचन चल रहा था जिसमे कथा के चौथे दिन भगवान शिव और पार्वती विवाह का बहुत ही मार्मिक प्रसंग भक्तो को सुनने को मिला , जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कथा स्थल में दिखाई दिया लोग माता पार्वती और भगवान शिव के टीकावन चढोत्तरी में भी अपने अपने श्रद्धा अनुसार चढोत्री भेंट उपहार स्वरूप किये , आज कथा समापन का अंतिम दिन है जिसमें पवित्र हवन के साथ ही शिव महापुराण कथा का समापन होगा । आज कथा के अंतिम दिन भक्तो की भारी भीड होने की संभावना हैं ,जिसे लेकर आयोजक समिति के उमेश साहू पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ,ओम प्रकाश साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष अमलेश्वर ,श्री चैन सिंह साहू ग्राम समाज अध्यक्ष डीह बस्ती, डोमन साहू पार्षद ,गिरधर साहू ग्राम समाज कोषाध्यक्ष ,भागी साहू ,गिरजानंद साहू ,संत राम साहू ,महेश यादव ,हुकुमचंद साहू, लखनलाल साहू , बलदाऊ साहू ने भक्तो को कथा स्थल में कथा सुनने के लिये बैठने के लिये विशेष व्यवस्था में जुटे हुये हैं । साथ ही निवेदन किये हैं कि निर्धारित कथा समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच आकर असुविधा से बचे और कथा प्रसंग का आनंद ले ।

जुलाई 4, 2025 - 10:46
 0  60
शिव महापुराण कथा के चौथे दिन भगवान शिव और  पार्वती विवाह में उमडे श्रद्धालूओ की भीड ,आज हवन के साथ होगा समापन
शिव महापुराण कथा के चौथे दिन भगवान शिव और  पार्वती विवाह में उमडे श्रद्धालूओ की भीड ,आज हवन के साथ होगा समापन