शिवरीनारायण मठ में श्रद्धा उल्लास से मनाई गई तुलसीदास जयंती

जुलाई 31, 2025 - 17:09
 0  12
शिवरीनारायण मठ में श्रद्धा उल्लास से मनाई गई तुलसीदास जयंती

माता साबरी की धार्मिक नगरी के ऐतिहासिक शिवरीनारायण मठ में छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष(कैबिनेट मंत्री दर्जा) महामंडलेश्वर महंत डॉ रामसुंदर दास जी के मुख्य आतिथ्य में तुलसीदास जयंती का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसी दास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में समाज को अध्यात्म से जुड़ते हुए कार्य करने से जीवन को सार्थक करने की सीख दी।बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को महंत रामसुंदर दास जी ने अपने उद्बोधन में कहा संसार में ऐसा कोई प्रश्न नहीं जिसका उत्तर श्री राम चरित्र मानस में न हो,छल कपट से रहित हृदय में ही भगवान का वास होता है,जब एक कांटा भी स्वयं के पैर में इतनी पीड़ा पहुंचाता है तो नक्सलवाद,आतंकवाद आदि के नाम पर हत्या करने वालों को भी दूसरों का दुख समझ ऐसे हिंसा को तत्काल त्याग देना चाहिए।उपस्थित श्रद्धालुओं,सामाजिक प्रमुखों,मीडिया पत्रकारों ,सामाजिक /राजनैतिक कार्यकर्ताओं को भगवान का भोग प्रसाद प्रदान किया तथा सभी का सम्मान भी महंत जी,अग्रवाल जी तथा द्वारा मठ के सदस्यों द्वारा किया गया।