क्लस्टर तकनीशियन उत्तम चंद्राकर की सड़क दुर्घटना में मौत, विभागीय लापरवाही पर साथियों का आरोप

दुर्ग। क्रेडा विभाग में कार्यरत क्लस्टर तकनीशियन उत्तम चंद्राकर की रिसमा स्थित पेट्रोल पंप के पास एक्सेंट वाहन की चपेट में आने से आकस्मिक मृत्यु हो गई। इस घटना ने विभाग द्वारा तकनीशियनों के प्रति बरती जा रही लापरवाही और असुरक्षित कार्य परिस्थितियों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथियों का कहना है कि उत्तम चंद्राकर को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला था, फिर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार काम का दबाव बनाया जा रहा था। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वेतन और समस्याओं के संबंध में विभागीय CEO राजेश सिंह राणा तथा ओरेण्डम अधिकारी कमल पुरेना को कई बार जानकारी देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। क्लस्टर तकनीशियनों का यह भी आरोप है कि विभाग द्वारा ना तो बीमा सुविधा दी जाती है, ना EPF का लाभ, जबकि कार्य पूरी तरह जोखिमपूर्ण है। पिछले 11 वर्षों में लगभग 15 तकनीशियनों और 5 हेल्परों की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी सुरक्षा और कल्याण के उपायों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कर्मचारियों ने बताया कि विभाग की नियमित चेतावनी रहती है—“पेमेंट आए या ना आए, काम करना ही होगा; नहीं करोगे तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा या पेमेंट काट लिया जाएगा।” अनुबंध के नाम से गलत नियम लगा कर काम करवाया जाता है सिर्फ और सिर्फ शोषण करने का तारिक है क्रेडा विभाग का यही गलत नियम आधार पर ऐसे ही मृत्यु हो रहा है इनके जिम्मेदार कौन है बताए विभाग उत्तम चंद्राकर की मौत के बाद साथी तकनीशियन बेहद आक्रोशित हैं और विभाग से तत्काल मुआवजा, लंबित वेतन भुगतान, बीमा एवं EPF जैसी सुरक्षात्मक सुविधाएँ लागू करने की मांग कर रहे हैं। बहरहाल घटना से संबंधित जांच जारी है।

दिसम्बर 10, 2025 - 19:27
 0  118
क्लस्टर तकनीशियन उत्तम चंद्राकर की सड़क दुर्घटना में मौत, विभागीय लापरवाही पर साथियों का आरोप
क्लस्टर तकनीशियन उत्तम चंद्राकर की सड़क दुर्घटना में मौत, विभागीय लापरवाही पर साथियों का आरोप