वर्तमान में तकनीशियनों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक, कई गंभीर समस्याएँ लंबे समय से अनसुलझी: पंकज टिकरिहा

क्लस्टर जनकल्याण संघ, रायपुर क्रेडा विभाग, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज टिकरिहा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हम क्रेडा विभाग के अंतर्गत कार्यरत क्लस्टर तकनीशियन विगत अनेक वर्षों से राज्य के विभिन्न सौर ऊर्जा संयंत्रों के संचालन एवं रखरखाव का दायित्व निष्ठापूर्वक निभा रहे हैं। वर्तमान में तकनीशियनों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है तथा कई गंभीर समस्याएँ लंबे समय से अनसुलझी हैं। उपरोक्त मुद्दों पर विभाग से स्पष्ट उत्तर प्राप्त करने हेतु दिनांक 11/12/2025 समय 2बजे को हम सभी तकनीशियन अपने परिवार सहित क्रेडा विभाग के प्रधान कार्यालय, रायपुर पहुँच रहे हैं। संक्षेप में प्रमुख समस्याएँ निम्नानुसार हैं— 1. तकनीशियन श्री उत्तम चंद्राकर का दुखद निधन (06/12/2025) फील्ड कार्य से लौटते समय सड़क दुर्घटना में उनका निधन अत्यंत पीड़ादायक है। लगातार कार्यदबाव, असुरक्षित कार्य-परिस्थितियाँ एवं विभागीय उपेक्षा इस घटना को और अधिक गंभीर बनाती है। यह विभाग की संवेदनहीनता को दर्शाता है। 2. दो माह से वेतन भुगतान बंद नियमित फील्ड कार्य के बावजूद गत दो माह से वेतन लंबित है। अनेक बार अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। 3. सुरक्षा एवं कल्याण की उपेक्षा तकनीशियनों हेतु किसी भी प्रकार की बीमा सुविधा उपलब्ध नहीं EPF लागू नहीं फील्ड कार्य हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते 4. कार्यदबाव एवं अमानवीय व्यवहार प्रतिदिन अनावश्यक दबाव, कठोर निर्देश एवं अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा है, जो पूर्णतः अनुचित एवं अस्वीकार्य है। 5. पिछले 11 वर्षों में लगातार जनहानियाँ तकनीशियनों एवं हेल्परों की कई मौतें विभागीय लापरवाही के कारण हुईं, परंतु आज तक किसी भी घटना की जिम्मेदारी विभाग द्वारा स्वीकार नहीं की गई। --- अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि— 1. उपरोक्त सभी प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। 2. दिवंगत तकनीशियन श्री उत्तम चंद्राकर के परिवार को उचित मुआवजा एवं शासकीय सहायता प्रदान की जाए। 3. तकनीशियनों का लंबित वेतन तत्काल जारी किया जाए। 4. सभी तकनीशियनों हेतु बीमा, EPF एवं सुरक्षा प्रावधान तत्काल लागू किए जाएँ। 5. अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार एवं अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई की जाए। 6. समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु तकनीशियनों के प्रतिनिधियों की अध्यक्ष महोदय के साथ बैठक निर्धारित की जाए।

दिसम्बर 11, 2025 - 15:38
 0  124
वर्तमान में तकनीशियनों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक, कई गंभीर समस्याएँ लंबे समय से अनसुलझी: पंकज टिकरिहा