क्रेडा तकनीशियनों ने अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी से की मुलाकात, 15 दिन में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

रायपुर। क्रेडा विभाग के तकनीशियनों उनके फैमली आज क्रेडा प्रधान कार्य लय गए जिसे से उनके 5 प्रतिनिधिमंडल आज विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी से मिला और अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बैठक में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। तकनीशियनों ने लंबित वेतन, कार्य-स्थितियों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चिंता जताई। बैठक के दौरान तकनीशियनों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी प्रमुख मांगें 15 दिनों के भीतर पूरी नहीं की गईं, तो वे प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे। दो माह से लंबित वेतन पर तत्काल कार्रवाई तकनीशियनों ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले दो महीनों से वेतन भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है। इस पर अध्यक्ष सवन्नी ने तकनीशियनों को आश्वस्त किया कि लंबित वेतन का भुगतान अगले दो दिनों के भीतर, अर्थात 14 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। तकनीशियनों ने स्पष्ट कहा कि “यदि वेतन भुगतान समय पर नहीं होता, तो वे कार्य में उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाएंगे और प्रदेशभर के तकनीशियन आंदोलन के लिए उतारू होंगे।” मुलाकात के अंत में अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि विभाग सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करते हुए तकनीशियनों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का प्रयास करेगा।

दिसम्बर 11, 2025 - 19:55
 0  184
क्रेडा तकनीशियनों ने अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी से की मुलाकात, 15 दिन में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
क्रेडा तकनीशियनों ने अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी से की मुलाकात, 15 दिन में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी