जमराव सरपंच जागेशवरी सोनकर ने मेघावी छात्रा रीमा सोनकर को प्रोत्साहित करने 5000 रुपये की राशि प्रदान किये

जमराव पाटन (महेंद्र निषाद)शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमराव में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर 10th में प्रथम स्थान 89.5% प्राप्त करने वाले रीमा सोनकर पिता ललित सोनकर।को जमराव सरपंच जागेश्वरी सोनकर ने बच्चे को प्रोत्साहित करने पांच हजार रुपए पुरस्कार प्रदान किए ओर उनके उज्वल भविष्य की कामना किये , सरपंच जागेश्वरी सोनकर की इस नेक पहल को विद्यालय की सभी शिक्षक गण एवं शाला विकास समिति के सदस्यो ने प्रशंसा किये हैं । मन्ना लाल , खोरबाहरा, कार्तिक, जनक, गेंदलाल, लेखराज बेशकुमार, बी आर साहू , गंगाराम, दुर्गेश, मोतीलाल, छगन लाल महेंद्र आदि सभी लोगों ने भी मेघावी छात्रा को बधाई देते हुये ,सरपंच जागेशवरी सोनकर को आगे भी प्रतिभावान बच्चो को प्रोत्साहित करते रहने का गुजारिश किये हैं ।

अगस्त 19, 2025 - 17:57
 0  95
जमराव सरपंच जागेशवरी सोनकर ने मेघावी छात्रा रीमा सोनकर को प्रोत्साहित करने 5000 रुपये की राशि प्रदान किये