चंद्रनाहू कुर्मी छत्रिय समाज रायपुर नगर की ,शिक्षिका किरण चंद्राकर बनी सचिव

रायपुर - चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर नगर की चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सेजेश अमलेशवर स्कूल की व्याख्याता शिक्षिका श्रीमति किरण चंद्राकर को सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की पद से नवाजा गया हैं ,उनकी इस नियुक्ति को समाज के वरिष्ठ जनो ने उनकी समाज के प्रति सक्रियता को देखकर की गई हैं , उनकी नियुक्ति से समाजिक जनों को विश्वास हैं कि श्रीमति किरण चंद्राकर की नियुक्ति से समाजिक गतिविधियो को आगे बढाने में गति मिलेगी व समाजिक उत्थान जैसे कार्यो को आगे बढायेंगी । उनकी इस नियुक्ति से डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर , हरि शंकर चंद्राकर, अनिल चंद्राकर ,लीलाधर चंद्राकर, केदार प्रसाद चंद्राकर, प्रमोद चंद्राकर ,श्रीमती जागेश्वरी चंद्राकर , श्रीमति मनीषा चंद्राकर ,डॉ सरोज चंद्राकर, श्रीमति योगिता चंद्राकर, धर्मेंद्र चंद्राकर ,प्रभात चंद्राकर , खुमेश चंद्राकर होमोकाँत चंद्राकर सहित समाज के अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किये हैं और उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये हैं ।

अगस्त 19, 2025 - 14:28
 0  20
चंद्रनाहू कुर्मी  छत्रिय  समाज रायपुर नगर की ,शिक्षिका किरण चंद्राकर बनी सचिव
चंद्रनाहू कुर्मी  छत्रिय  समाज रायपुर नगर की ,शिक्षिका किरण चंद्राकर बनी सचिव