वरिष्ठ शिक्षिका सरोज बाला मिश्रा का जन्मदिवस मनाया शालेय परिवार चांदमारी ने

परम श्रद्धेय, पद, प्रतिष्ठा,मणिकंचन से परे , अपने उसूलों पर जीवन जीने वाली,सरल, सहज, सौम्य, न्ययप्रिय व्यक्तित्व के धनी, आध्यात्मिक विचारों से परिपूर्ण, सदैव सुख-दु:ख में अग्रणी सहभागी हमारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी की वरिष्ठ शिक्षिका सरोज दीदी जी का जन्म दिवस डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने शालेय परिवार के साथ स्नेहपूर्वक उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर, मिष्ठान खिलाकर एवं आपस में एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जन्म दिवस सह विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाईयां देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सरोज मेम जी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

सितम्बर 17, 2025 - 13:51
 0  33
वरिष्ठ शिक्षिका सरोज बाला मिश्रा का जन्मदिवस मनाया शालेय परिवार चांदमारी ने
वरिष्ठ शिक्षिका सरोज बाला मिश्रा का जन्मदिवस मनाया शालेय परिवार चांदमारी ने
वरिष्ठ शिक्षिका सरोज बाला मिश्रा का जन्मदिवस मनाया शालेय परिवार चांदमारी ने
वरिष्ठ शिक्षिका सरोज बाला मिश्रा का जन्मदिवस मनाया शालेय परिवार चांदमारी ने