रास्ते पर नाली का पानी भरा , लोगों का निकलना दुश्वार

ग्राम पंचायत सोम मजरा मुरार नगर में सुरेन्द्र सिंह के घर से जुग्गीलाल प्रजापति विमल सिंह के घर तक का जो रास्ता/खड़ंजा है पिछले दो वर्षों से अधिक समय से खड़ंजे/रास्ते पर नाली का पानी भरा हुआ है जिससे मोहल्ले के लोगों का निकलना दुश्वार है कई बार प्रयास के बाद जिसका मुआयना बीडीओ महोदय संडीला एवं तहसीलदार महोदय संडीला द्वारा भी किया जा चुका है और हर बार कार्य जल्द होगा का आश्वाशन देकर गए परन्तु आज तक यह गली उपेक्षित है और ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा हर बार बजट होगा तब बनेगी लेकिन अभी तक गली की सुध नहीं ली गई है जिससे मोहल्ले निवासियों को दूसरे मोहल्ले के रास्ते से घूमकर जाना पड़ता है और कई घरों के आगे हमेशा जलभराव रहता है वर्तमान में भी कीचड़ है और घास उगी है । अतः महोदय से अनुरोध है कि उपरोक्त रास्ते पर नाली/खड़ंजा बनवाकर निकलने लायक रास्ता बनवाने की कृपा करें जिससे मोहल्ले के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। आपकी महान कृपा होगी।

सितम्बर 20, 2025 - 16:04
 0  53
रास्ते पर नाली का पानी भरा , लोगों का निकलना दुश्वार