जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 10 के कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री संतोषी तिवारी को मिल रहा जन जन का समर्थन,नुक्कड नाटक से भी काँग्रेस के पक्ष मतदान करने कर रही अपील

महुदा - झीट (आश्वनी साहू ) कांग्रेस के जिला पंचायत प्रत्याशी सुश्री संतोषी तिवारी जी को जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 10 से कांग्रेस प्रत्याशी चयन हुई है, जहां गांव गांव जाकर सुश्री संतोषी तिवारी जी लोगों से हो रहे रूबरू वहीं जनता द्वारा भारी समर्थन मिला रहा है ठीक ईसी प्रकार आज नुक्कड़ सभा ग्राम महुदा पहुंचकर भगवान शनि देव मां महामाया की पुजा अर्चना पश्चात नुक्कड़ सभा आरंभ हुआ वहीं नुक्कड़ सभा ग्राम मोतीपुर और कापसी रूही में भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी ,नुक्कड नाटक से काँग्रेस के प्रति माहौल बनता दिख रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुश्री संतोषी जी जनपद सदस्य प्रत्याशी श्री मति उषा रवि साहू ,श्री मति सीमा कौशिक जी सेक्टर प्रभारी डा मोहन साहू ,युगल किशोर साहू , जनक पाल ,परस राम साहू , डिजेंद साहू पप्पु जोशी जी , पोषण सेन एवं ग्राम वासियों कांग्रेस कार्यकर्ता साथियों की उपस्थिति रही*

फ़रवरी 12, 2025 - 22:36
 0  118
जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 10 के कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री संतोषी तिवारी को मिल रहा जन जन का समर्थन,नुक्कड नाटक से भी  काँग्रेस के पक्ष मतदान करने कर रही  अपील
जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 10 के कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री संतोषी तिवारी को मिल रहा जन जन का समर्थन,नुक्कड नाटक से भी  काँग्रेस के पक्ष मतदान करने कर रही  अपील