स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महादेव घाट में स्वच्छता कार्यक्रम एवं शपथ

रायपुर. “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज महादेव घाट परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना से दुर्गा महाविद्यालय, गुरुकुल महिला महाविद्यालय, माय भारत, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एवं नगर पालिक निगम रायपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महादेव घाट परिसर में स्वच्छता जागरूकता रैली एवं सफाई अभियान के साथ हुई। इसके बाद सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता शपथ ली और समाज में स्वच्छता को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर माय भारत के डिप्टी डायरेक्टर अर्पित तिवारी ने स्वच्छता को केवल एक सरकारी अभियान न मानकर, व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने पर बल दिया। योगेश कडू, असिस्टेंट नोडल ऑफिसर स्वच्छ भारत मिशन ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी को स्वच्छता आंदोलन की सफलता की कुंजी बताया। सुनीता चांसोरिया दुर्गा महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंधों को स्पष्ट किया। वहीं डॉ. रात्रि लहरी,गुरुकुल महिला महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत देने की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है। कार्यक्रम में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से अमित धारवाड़कर डिप्टी जनरल एवं लावण्या जी व स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नगर निगम के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से घाट परिसर की साफ-सफाई की और उपस्थित जनों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करने वाले नारों के माध्यम से जागरूक किया। अंत में स्वच्छता की शपथ सुनीता चंसोरिया ने दिलाई कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक किया गया और अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह संदेश दिया गया कि “स्वच्छता ही सेवा है और यही सच्चा राष्ट्र धर्म है।”

सितम्बर 29, 2025 - 20:09
 0  14
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महादेव घाट में स्वच्छता कार्यक्रम एवं शपथ
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महादेव घाट में स्वच्छता कार्यक्रम एवं शपथ