कूर्मि भवन, सेक्टर 7 , भिलाई नगर में कूर्मि संझा कार्यकर्ता बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह

गौरवमयी सामाजिक आयोजन " कूर्मि संझा " को प्रदेश के स्वजातीय जनों का भरपूर प्यार और सहयोग हमेशा मिलता रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त यह आयोजन इस वर्ष " सक्ती नगर " के " नंदेली भाठा " में आयोजित है। 14 दिसम्बर को कूर्मि संझा और 13 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का प्रादेशिक अधिवेशन सम्पन्न होगा।

अक्टूबर 30, 2025 - 22:26
 0  9
कूर्मि भवन, सेक्टर 7 , भिलाई नगर में कूर्मि संझा कार्यकर्ता बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह