गहरी नींद में थे यात्री, तभी हाइवे से 20 फीट नीचे गिर गई स्लीपर बस

मटरिया हसनगंज क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब ढाई बजे भीषण हादसा हो गया. जिसमें एक बस आगरा एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई. ये बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. आशंका जताई जा रही है की तेज रफ्तार और धुंध की वजह से ये दुर्घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. जिस समय हादसा हुआ, बस के अधिकतर यात्री सो रहे थे. किसी को भी संभलने का माैका तक नहीं मिला. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. शोर सुनकर कुछ ग्रामीण माैके पर पहुंचे और उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी. अंधेरा और कोहरा होने की वजह से देर मदद देर से पहुंच सकी. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए उन्नाव और लखनऊ भेजा गया है.

नवंबर 6, 2025 - 20:19
 0  15
गहरी नींद में थे यात्री, तभी हाइवे से 20 फीट नीचे गिर गई स्लीपर बस