वंदे मातरम गान की 150वीं वर्षगांठ पर गुरुकुल महिला महाविद्यालय में सामूहिक गायन का आयोजन

गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड, रायपुर की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में वंदे मातरम गान की 150वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सामूहिक गायन एवं देशभक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती मूर्ति पर दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना गायन से हुआ, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राध्यापकगण ने राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सहभागिता की। देशभक्ति गीतों एवं विचारों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, एकता एवं सामाजिक दायित्वों का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अविनाश दुबे, सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी, रायपुर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में संविधान के मूल्यों, विधिक जागरूकता तथा नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री अजय तिवारी, अध्यक्ष, साशी निकाय तथा श्रीमती शोभा खंडेलवाल, सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. संध्या गुप्ता, प्राचार्य, गुरुकुल महिला महाविद्यालय उन्होंने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों को छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्रप्रेम की भावना के संवर्धन हेतु अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री अजय तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन, IQAC सेल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अतिथिगण, प्राध्यापकगण एवं छात्राओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे मातरम जैसे राष्ट्रीय गीत हमे निरंतर राष्ट्र के लिए समर्पित रहने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा देते है इस प्रकार के कार्यक्रम युवा पीढ़ी में देशभक्ति, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापकगण छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व को स्मरण करते हुए छात्राओं में व्यक्तित्व विकास के साथ साथ देश भक्ति, राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।

जनवरी 15, 2026 - 16:04
 0  8
वंदे मातरम गान की 150वीं वर्षगांठ पर गुरुकुल महिला महाविद्यालय में सामूहिक गायन  का आयोजन
वंदे मातरम गान की 150वीं वर्षगांठ पर गुरुकुल महिला महाविद्यालय में सामूहिक गायन  का आयोजन