स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में ' *बाल प्रतिभा संगम ज्ञानोत्सव मेला* ' का भव्य आयोजन

(Ashwani sahu) NEP 2020 के अनुरूप 'करके सीखना' (Learning by Doing) और बहु-विषयक शिक्षा का प्रदर्शन दिनांक: 04 नवम्बर 2025 स्थान: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (SAGES), अमलेश्वर में आज *'बाल प्रतिभा संगम ज्ञानोत्सव मेला'* का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। यह मेला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बहु-विषयक और अनुभवात्मक अधिगम (Experiential Learning) के सिद्धांतों को ज़मीन पर उतारने का एक सफल प्रयास रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दयानंद सोनकर (अध्यक्ष, नगर पालिका अमलेश्वर), श्री शिवा साहू (सांसद प्रतिनिधि), खिलेश्वर चक्रधारी (विधायक प्रतिनिधि),श्री राजू सोनकर (पार्षद),श्री फेरहा राम धीवर,श्री प्रकाश कश्यप जी *विशिष्ट अतिथि श्री जे. पी.* *पांडेय* जी प्राचार्य सेजेस पहंदा) और श्री गोविंद यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। ✨ *ज्ञान की ज्योति:* NEP 2020 का मूर्त रूप प्राचार्या श्रीमती स्मृति दूबे जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य "विद्यार्थियों की सर्वोत्तम, रचनात्मक और आलोचनात्मक चिंतन की प्रतिभा को उजागर करना" था। यह आयोजन NEP 2020 के अनुरूप, किताबी ज्ञान से परे जाकर छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करता है। विद्यार्थियों ने रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान,भौतिकी, गणित, कला, वाणिज्य, हिंदी और संस्कृत ,रिटेल,कंप्यूटर जैसे समग्र विषयों पर अपने अद्भुत और नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें 144 मॉडल का प्रदर्शन हुआ तथा कुल 300 छात्रों की सहभागिता रही।प्रदर्शनी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), पर्यावरण संरक्षण (Sustainable Development Goals से प्रेरित), तथा अन्य शैक्षणिक और सामाजिक सरोकार के विषयों पर छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रों ने गणित, विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी, कंप्यूटर, रिटेल, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों में अपनी गहरी समझ और रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रभारी प्राचार्या श्रीमती स्मृति दुबे ने इस अवसर पर कहा: > “यह प्रदर्शनी ‘करके सीखने’ (Learning by Doing) की हमारी शिक्षा पद्धति और NEP 2020 के व्यावहारिक दृष्टिकोण की सफलता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। छात्रों ने अपने पाठ्य ज्ञान को रचनात्मक प्रयोगों और नवाचारों के माध्यम से जीवन से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। यह 21वीं सदी के कौशल को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” > उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें निरंतर नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य पाहदा श्री जे पी पाण्डेय ने प्रदर्शनी की सराहना की तथा इसे सामूहिक सहभागिता का एक सफल आयोजन कहा। कक्षा 9 के बच्चों द्वारा INFOBOT (AI ROBOT) एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रोबोट बनाया गया जो इंसानों की तरह सोच, सीख और निर्णय ले सकती है। ये रोबोट सेंसर, कैमरे और माइक्रोफ़ोन का उपयोग करके अपने आसपास के वातावरण को समझते हैं। एआई रोबोट पारंपरिक रोबोट से भिन्न होते हैं क्योंकि वे नई परिस्थितियों के अनुकूल ढल सकते हैं और स्वायत्त रूप से काम कर सकते हैं, न कि केवल पूर्वनिर्धारित कार्यों को करते हैं। इनका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे कि खतरे वाले काम, स्वास्थ्य सेवा और घरेलू सहायता। श्री जे पी पाण्डेय जी ने कहा यह प्रेरणादायक आयोजन अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचायक है जिससे बच्चों में चिंतनशीलता विकसित होती है। विद्यालय ऐसी नवाचारी और बहु-विषयक परियोजनाओं को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल समन्वयक श्री संतोष शर्मा सहित सभी मार्गदर्शक नवाचारी शिक्षकों श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती निवेदिता ठाकुर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री राहुल चंद्राकर, श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के, मुक्ता ठाकुर, नितेश बेहरा, जैनेंद्र ठाकुर, श्री दुष्यंत द्विवेदी, प्रेम साहू, नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर, इंद्रजीत राय, पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, अदिति पांडे, दीपाली साहू, हीना सलूजा, नेहा परगनिहा, गीता शर्मा, प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा तथा बी.एड. प्रशिक्षु — भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार — ने अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। ने अपनी सक्रिय भागीदारी, ऊर्जा और समर्पण से इस ज्ञानोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न बनाया।

नवंबर 6, 2025 - 22:15
 0  37
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में ' *बाल प्रतिभा संगम ज्ञानोत्सव मेला* ' का भव्य आयोजन
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में ' *बाल प्रतिभा संगम ज्ञानोत्सव मेला* ' का भव्य आयोजन
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में ' *बाल प्रतिभा संगम ज्ञानोत्सव मेला* ' का भव्य आयोजन