स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय बनकर तैयार, छात्रों को मिलेगी शिक्षा के साथ बेहतर सुविधा: कल्पना नारद साहू

रानीतराई (Ashwani sahu) : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। और अंतिम चरण का फिनिशिंग कार्य तेजी से जारी है। जिला पंचायत सभापति श्रीमती कल्पना नारद साहू ने औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनाया जा रहा यह कॉलेज न केवल शिक्षा की स्तर को ऊंचाई देगा, बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए उज्वल भविष्य की नींव भी साबित होगा। दक्षिण पाटन के हृदय स्थल रानीतराई में  संचालित इस कालेज दुर्ग जिला ही नहीं धमतरी जिला के बच्चे भी प्रवेश कर उच्च शिक्षा ग्रहण करते है। कॉलेज के प्राचार्य अरुण मिश्रा ने बताया कि कॉलेज के कार्य अंतिम चरण पर है और शीघ्र ही ठेकेदार के द्वारा कार्य पूर्ण करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में कॉलेज को शिफ्ट करने की तैयारी भी की जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि हिंदी साहित्य की सब्जेक्ट अगले सत्र से शुरू की जाएगी और पीजीडीसीए के लिए भी संचानालय में अवगत कराया गया है।प्राचार्य ने कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल की मांग विभाग से की है और इसके लिए प्रपोजल बनाकर जमा करने की बात कही गई है।

नवंबर 7, 2025 - 14:29
 0  14
स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय बनकर तैयार, छात्रों को मिलेगी शिक्षा के साथ बेहतर सुविधा: कल्पना नारद साहू