तहसील साहू संघ पाटन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह 16 नवंबर को पाटन में , साहू समाज के दिग्गज पूर्व मंत्री होंगे शामिल

पाटन (Ashwani Sahu ) - : जिला साहू संघ दुर्ग अंतर्गत तहसील साहू संघ पाटन में नवनिर्वाचित पदाधिकारी सहित मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 नवंबर को तहसील कार्यालय अटारी पाटन में आयोजित किया गया है। तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू सहित उपाध्यक्ष डूलेश्वर साहू, श्रीमती विमला साहू, संगठन सचिव सुरेंद्र साहू,श्रीमती भुनेश्वरी साहू सहित मनोनीत पदाधिकरी गण लेंगे गोपनीयता के साथ शपथ। आपको बता दें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के माध्यम से पहला आयोजन होगा। जिसके लिए व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में तहसील के पदाधिकारी सहित पांचो पेरिक्षेत्र के पदाधिकारी और 98 इकाई के पदाधिकारी की उपस्थिति रहेगी। साथ ही तहसील के पूर्व पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष नीरेंद्र साहू करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ संरक्षक पाहन्दा (अ ) नंदलाल साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती रामशिला साहू ,पूर्व हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, जिला पंचायत सभापति श्रीमती कल्पना नारद साहू सहित अश्वनी साहू संरक्षक पतोरा ,पुरन लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार भनसूली,दिनेश साहू सलाहकार तेलीगुन्डरा,अशोक साहू सलाहकार भनसूली, मोरध्वज(मोनू) साहू सलाहकार अमलेश्वर डीह, दिलीप साहू सलाहकार तेलीगुन्डरा, सरजुराम साहू सलाहकार आगेसरा की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी किया जा रहा हैं , समाज प्रमुखो व गणमान्य नागरिको को आफ लाइन व आन लाइन आमंत्रण भेजे जा रहें हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम में सुनिश्चित किया जा सकें । सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित समय प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में बढ चढ कर शामिल होने का निवेदन किये हैं ।

नवंबर 15, 2025 - 22:05
 0  58
तहसील साहू संघ पाटन के नव निर्वाचित  पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यो का  शपथ ग्रहण समारोह 16 नवंबर को पाटन में , साहू समाज के दिग्गज पूर्व मंत्री होंगे शामिल