*जनप्रतिनिधियों से मांगे गए सुझाव*

हरदोई। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में हरदोई का नाम प्रहलाद नगरी करने के प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों लोकसभा एवं विधानसभा सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्ष से महत्वपूर्ण सुझाव और अभिमत आमंत्रित किए गए है। यह प्रक्रिया प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के आग्रह के क्रम में प्रारंभ की गई है। डीएम अनुनय झा ने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे अपने विचार उपलब्ध कराएं। ताकि सामूहिक सुझावों को संकलित कर शासन को भेजा जा सके।

दिसम्बर 14, 2025 - 13:47
 0  11
*जनप्रतिनिधियों से मांगे गए सुझाव*