शिवोम विद्यापीठ के बच्चों ने पक्षियों को दाना डाल कर दिया प्रकृति प्रेम का संदेश

शिवोम विद्यापीठ में अध्यनरत छात्रों ने आज अनोखी पहल के तहत पक्षियों को दाना डालने का कार्य किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पक्षियों की देखभाल करना था बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और करुणा की भावना विकसित करना था विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पक्षियों के लिए विशेष रूप से बने दान पात्रों में दाना और पानी भरा। विद्यालय में अध्यनरत छात्रा सृष्टि देवांगन, गुनगुन सोनी ने यह प्रयास अपने घरों में भी किया। और आसपास के लोगों को भी जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी ने कहा हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि उन्हें जीवन मूल्यों और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना भी है। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को जीव जंतुओं के प्रति दया और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ती है। इस पहल के माध्यम से शिवोम विद्यापीठ के छात्रों ने न केवल एक नेक कार्य किया बल्कि समाज को भी एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।" प्रकृति के प्रति सच्चा प्रेम सेवा से ही प्रकट होता है"।

अप्रैल 29, 2025 - 12:05
 0  102
शिवोम विद्यापीठ के बच्चों ने पक्षियों को दाना डाल कर दिया प्रकृति प्रेम का संदेश