पूर्व तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू को कराया पदभार ग्रहण, पूर्व व वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रह कर ,समाजिक एकता का दिये संदेश

पाटन ( Ashwani Sahu )-:  जिला साहू संघ दुर्ग अंतर्गत तहसील साहू संघ पाटन में 17 दिसंबर को पदभार ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्वित्तमान अध्यक्ष दिनेश साहू ने अपने टीम के साथ वर्तमान तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू को कार्यभार सौंपा। तहसील के वर्तमान टीम ने उत्साह के साथ पदभार ग्रहण किया और अपने नवीन टीम साथ बहुत ही गौरवान्वित महसूस किये । तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने पदभार ग्रहण करते हुए मीडिया को जानकारी शेयर किया कि आने वाले समय में सामाजिक एकता के साथ पांचो परिक्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ मिलजुल कर कार्य कर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। नवाचार के साथ तहसील साहू संघ पाटन काम करेगा साथ ही आने वाले समय में विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करके रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर तहसील उपाध्यक्ष डूलेश्वर साहू, विमला साहू, संगठन सचिव सुरेंद्र साहू, भुनेश्वरी साहू, महासचिव महेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नारद साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गण श्रीमती गायत्री साहू, टेस राम साहू,डां सुरेश साहू ,पारखत साहू, रामनारायण साहू, किशन हिरवानी सहित दिनेश साहू, गंगादीन साहू,अशोक साहू,कल्याण साहू, खेमलाल साहू, बलदाऊ साहू ,छत्रपाल साहू, धनराज साहू ,मोहन साहू ,रविशंकर साहू, देवनारायण साहू, डिजेंद साहू, राजू साहू, रविशंकर साहू, रामाधार साहू,टिका राम साहू, योगेश साहू,डॉ गुलाब साहू, हरिशंकर साहू, गोपेश साहू,श्रीमती चंद्रिका साहू, श्रीमती खेमिन साहू,श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती कोमीन साहू ,तनुजा साहू, अंजिता साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओ की गरिमा में उपस्थिति रही।

दिसम्बर 18, 2025 - 13:40
 0  61
पूर्व तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू  को कराया पदभार ग्रहण, पूर्व व वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रह कर ,समाजिक एकता का दिये संदेश