*ग्राम सहसपुर में गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों की रही गरिमामयी सहभागिता*

साजा :- समीपस्थ ग्राम सहसपुर में महान संत, समाज सुधारक एवं सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी की जयंती श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामवासियों एवं सतनामी पंथ के अनुयायियों द्वारा गांव के जोड़ा जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर झण्डा चढ़ाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साधेलाल महिलांगे, पालनदास महिलांगे, तारणदास महिलांगे, कैलाश महिलांगे, विजय कुमार महिलांगे, अजय कुमार महिलांगे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों एवं सेनानियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। इस अवसर पर रामचन्द्र महिलांगे (ग्रामीण अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना), जितेन्द्र सिंह राजपूत (महामंत्री, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना साजा) सूर्यकांत साहू (सचिव, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, साजा) सेनानी आनंद साहू, ललित मांडवी, विमल साहू, किशोर साहू, यशवंत सिन्हा, परमेश्वर साहू, राजू साहू, अश्वनी यादव एवं कुंभ पटेल सहित अन्य सेनानियों ने श्रद्धापूर्वक जोड़ा जैतखाम की पूजा-अर्चना की तथा छत्तीसगढ़ महतारी का श्रीचित्र भेंट कर गुरु घासीदास जी के आदर्शों—“मनखे-मनखे एक समान”—को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें सामाजिक समरसता, भाईचारे एवं छत्तीसगढ़ी अस्मिता के संरक्षण का संकल्प दोहराया गया।

दिसम्बर 18, 2025 - 19:41
 0  21
*ग्राम सहसपुर में गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों की रही गरिमामयी सहभागिता*
*ग्राम सहसपुर में गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों की रही गरिमामयी सहभागिता*
*ग्राम सहसपुर में गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों की रही गरिमामयी सहभागिता*