पाटन मडई 6 जनवरी को , सांसद विजय बघेल ,केबीनेट मंत्री गजेन्द्र यादव , विधायक ललित चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

पाटन ( Ashwani Sahu )- पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पाटन में 06 जनवरी 2026 को भव्य मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है।मां महामाया एवं नगर में विराजमान समस्त देवी देवताओं के आशीर्वाद से स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्य धरा नगर पंचायत पाटन में मड़ाई मेला के आयोजन में प्रमुख रूप से गजेंद्र यादव केबिनेट मंत्री,सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, डोमन कोर्सवाड़ा का आगमन होगा।साथ ही प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री दिलीप साहू, मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी केशव बंछोर,नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले व पार्षद गण उपस्थित रहेंगे। मड़ाई मेला का आयोजन रेस्ट हाउस के पीछे मैदान में आयोजित होगा जहां पर मीना बाजार, जलपरी हवाई झूला ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, डिस्काउंट रेट में सामानों का एवं व्यंजनों की बगिया लगेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगसागर एवं चिन्हारी लोक मंजीरा की भव्य प्रस्तुति होगी ,पाटन मडई को लेकर क्षेत्र के आम लोगों की भी काफी उत्सुकता हैं ।

दिसम्बर 31, 2025 - 12:43
 0  49
पाटन मडई  6 जनवरी को , सांसद विजय बघेल ,केबीनेट मंत्री गजेन्द्र यादव , विधायक ललित चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे शामिल