सशक्त गाँव से ही समृद्ध होगा विकसित भारत!

आज बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी ने 'जी-राम-जी' (VB-GRAM G) अधिनियम, 2025 की नई रूपरेखा साझा की। प्रमुख विशेषताएँ: 125 दिन का रोजगार: अब ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन के रोजगार की गारंटी। साप्ताहिक भुगतान: मजदूरों को अब 15 दिन के बजाय हर हफ्ते मिलेगी मजदूरी। पीएम गति शक्ति से जुड़ाव: बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए ग्राम पंचायतों का आधुनिक एकीकरण। पारदर्शिता: तकनीक और AI के जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम। "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत @2047' के विजन को हम गाँव की मजबूती से साकार करेंगे।" — श्री तोखन साहू।

जनवरी 8, 2026 - 18:54
 0  13
सशक्त गाँव से ही समृद्ध होगा विकसित भारत!