छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में बड़ी पदोन्नति: तीन अधिकारी बने उप संचालक

छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग द्वारा , विभाग में प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण पदोन्नतियाँ की गई हैं । शासन ने सहायक भौमिकीविद् (वेतन मैट्रिक्स लेवल-12) के पद पर कार्यरत तीन अधिकारियों को उप संचालक (भौमिकी) (वेतन मैट्रिक्स लेवल-13) के पद पर पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है । आदेश के तहत, श्री पूर्णानंद वर्मा को नवा रायपुर संचालनालय से क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है । इसी प्रकार, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ श्री परमानंद खूंटे को भी बिलासपुर क्षेत्रीय कार्यालय भेजा गया है, जबकि श्री नरेन्द्र कुमार निषाद को रायपुर से क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर में उप संचालक के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है ।यह पदोन्नति प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर में लंबित विभिन्न याचिकाओं के अंतिम आदेशों के अधीन रहेगी । विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस पदोन्नति से अधिकारियों की वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी और पदोन्नति का लाभ उन्हें नवीन कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्राप्त होगा । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है ।

जनवरी 16, 2026 - 14:44
 0  11
छत्तीसगढ़ खनिज विभाग में बड़ी पदोन्नति: तीन अधिकारी बने उप संचालक