भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच की टिकट, जानें कहां और कैसे करें बुक

23 जनवरी को राजधानी रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने टिकटों की जानकारी दी है. इसे लेकर CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता की. छात्रों को 800 में मिलेगी टिकट जिसमें बताया गया कि, छात्रों के लिए विशेष टिकट की व्यवस्था की गई है. स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है, जो केवल इंडोर स्टेडियम से उपलब्ध होगी. एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी. जानें टिकट की दरें अपर सिटिंग की टिकट 2000 रूपए, लोअर सिटिंग की 2500, 3000, 3500 रूपए की मिलेगी. इसके अलावा सिल्वर 7500, गोल्ड 10000 और प्लैटिनियम टिकट 12500 रूपए में मिलेगी. वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रूपए में मिलेगी. कहां खरीदें टिकट? इस मैच के लिए आज रात यानि 15 जनवरी की रात 7:30 बजे से ऑनलाइन टिकट www.ticketgenie.in पर खरीदी जा सकती है. एक व्यक्ति ऑनलाइन सिर्फ चार टिकट खरीद सकता है. वहीं ऑफलाइन या फिजिकल टिकट 19 जनवरी से मिलेगी.

जनवरी 15, 2026 - 21:16
जनवरी 15, 2026 - 21:30
 0  13
भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच की टिकट, जानें कहां और कैसे करें बुक
भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच की टिकट, जानें कहां और कैसे करें बुक