गुरुकुल महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं वूमेन रिड्रेसल कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 8 अगस्त 2024 को गुरुकुल महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राध्यापको के लिए रखा गया। स्वाथ्य के संबंध में जानकारी देने, जीवन ऊर्जा फाउंडेशन से श्रीजीत नांगरे जो हेल्थ काउंसलर व उनकी टीम उपस्थित थी। इन्होंने महिलाओं में होने वाले हार्मोनल असंतुलन के लक्षण के बारे में बात की , बताया की क्या क्या समस्या आती है जैसे मासिक धर्म का असंतुलन होना,नींद की कमी चिड़चिड़ापन , अधिक पसीना आना एवं प्रजनन क्षमता में कमी होना आदि और उसके उपाय बताएं साथ ही कौन कौन सी आयुर्वेदिक दवा लेनी चाहिए और यह दावा किस तरह काम करती है की जानकारी दी। यह कार्यक्रम डॉ रात्रि लहरी कार्यक्रम अधिकारी व डॉ वंदना अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम में।मुख्य रूप से डॉ सिमरन वर्मा, डॉ सीमा चंद्राकर डॉ, अनुराधा गुप्ता, डॉ आराधना सिंह, डॉ ज्योति अग्रवाल, तृप्ति त्रिपाठी, मान्य शर्मा डॉ, देव श्री वर्मा ,अवंतिका सोनी डॉ रिंकू तिवारी डॉ आदिति जोशी डॉ टीनू दुबे प्रीति साहू डॉ अंकित चौहान ,अंशिका दुबे प्रियंका तिवारी, स्नेहा एवं रेणु ग्रीडियन उपस्थित रहे।

अगस्त 9, 2024 - 00:22
 0  32
गुरुकुल महिला महाविद्यालय  में स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम
गुरुकुल महिला महाविद्यालय  में स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम