महासमुंद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आपातकाल की भांति गैर कानूनी ढंग से किसानों की गिरफ्तारी के साथ 19 ट्रैक्टर जप्ती संपूर्ण जिले को सील बंद किया के विरोध में आजाद चौक रायपुर में हुआ पुतला दहन

मार्च 5, 2025 - 13:32
 0  14
महासमुंद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आपातकाल की भांति गैर कानूनी ढंग से किसानों की गिरफ्तारी के साथ 19 ट्रैक्टर जप्ती संपूर्ण जिले को सील बंद किया के  विरोध में आजाद चौक रायपुर में हुआ पुतला दहन

रायपुर।कानून सम्मत एवं प्रजातांत्रिक ढंग से 13 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ो किसान,महिला किसान,मजदूर एवं बेरोजगारों ने महासमुंद जिला कार्यालय में जाने के लिए सत्याग्रह स्थल हाईवे कौँवाझर से ट्रैक्टर रैली आगे बढ़ी जैसे ही रैली तुमगांव चौक पहुंची वैसे आपातकाल की भांति माहौल बनाकर नदी मोड पर पुलिस वाहनों को आड़ा खड़ा कर घंटे जाम किया।यह पुलिस की अपराधिक कृत है जिसमें ट्रैक्टर में सवार किसानों को बलपूर्वक रोक कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साथ किसानों का वाहन ट्रैक्टर को भी जब्ती कर लिया। दूसरी तरफ रैली का नेतृत्व करने वाले राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे एवं वेगेद्र सोनबेर को महानदी पुल घोड़ारी के पास गैर कानूनी ढंग से गिरफ्तार कर लिया। यह पूर्णत: असंवैधानिक एवं अप्रजातांत्रिक है इसकी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा घोर निंदा करता है। उपरोक्त घटना से साफ जाहिर होता है कि जिलाधीश महासमुंद एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा आपातकाल लागू किया था इसी के विरोध में आज राजधानी रायपुर में हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन से रैली निकालकर नारा लगाते हुए आजाद चौक पहुंचकर कौवाझर, खैरझिटी मे स्थित अवैध करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के दलाली में लिफ्ट भ्रष्ट जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद का पुतला दहन किया गया। रैली एवं पुतला दहन का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी लोकतंत्र सेनानी किसान मोर्चा के नेता श्री जागेश्वर प्रसाद, गोवर्धन वर्मा, विमल ताम्रकार, श्यामू राम सेन, योगेश पात्रे ,संतोष श्रीवास, कमलेश साहू, सादिक , महानगर पालिका रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती हेमा फणींद्र भूषण महमल्ला ने नेतृत्व किया। रैली में प्रमुख महिला कार्यकर्ता श्रीमती ममता टांडेकर, शीतल देवांगन, ज्योति टांडी सुषमा भांडेकर, मंजू कन्नौज, लता कन्नौज, नंदनी ध्रुव, भारती मानिकपुरी, एवं रोहिणी ध्रुव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।