पुलिस एनकाउंटर में मारा गया निगरानी बदमाश, भिलाई गोलीकांड का था मुख्य आरोपी

छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज निगरानी गुंडा बदमाश अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. निगरानी बदमाश अमित ने पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. गोली लगने से बदमाश ढेर हो गया. पूरा मामला भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. क्राइम डीएसपी ने की इसकी पुष्टि की है. क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया, अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी है. वह बीते कई महीनों से फरार था. पुलिस को उसके भिलाई आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तैयारी करते हुए आरोपी की घेराबंदी की. जयंती स्टेडियम के पीछे जब सिपाहियों ने अमित को घेरा तो उसने दो सिपाहियों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर आरोपी की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी अमित ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में बाइक सवार तीन युवकों पर गोली चलाने वाले अमित जोश गैंग के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई नगर थाने से कुछ दूर स्थित ग्लोब चौक के पास फायरिंग की थी, जिससे एक घायल हो गया था। पुलिस मुख्य आरोपी अमित जोश समेत 2 लोगों की तलाश कर रही है। घायलों के दोस्त मुकेश साहू ने बताया कि घटना बुधवार देर रात 3 बजे के आसपास की है। विश्रामपुर निवासी रमनदीप सिंह वहीं के रहने वाले अपने दोस्त सुनील यादव और आदित्य सिंह से मिलने आया था।

नवंबर 8, 2024 - 18:32
 0  30
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया निगरानी बदमाश, भिलाई गोलीकांड का था मुख्य आरोपी