जनपद सदस्य प्रणव शर्मा व सौम्या शर्मा, नवदंपति को शादी समारोह में भेंट किये बादाम के पौधें, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति की पर्यावरण सहेजने की ओर नेक पहल

पाटन - जनपद सदस्य प्रणव शर्मा व सौम्या शर्मा, नव दंपती के शादी ,आशीर्वाद समारोह तर्रा के लता कूंज में आयोजित हुआ समारोह में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डां अश्वनी साहू ने बादाम की पौधें भेंट कर श्री प्रणव शर्मा को अपने शादी समारोह को पर्यावरण संरक्षण के लिए यादगार बनाने के लिए बादाम की पौधें भेंट किये व उक्त पौधें को उचित जगह लगाने के लिये नव दंपति को प्रोत्साहित किया। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति अभी तक पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हजारों नव दंपतियो को बादाम की पौधें भेंट कर चूके हैं। पौधें भेंट करने के समय समिति के अध्यक्ष डां अश्वनी साहू,भाजपा नेता डां सुरेश साहू , डां हिमाचल साहू ,मुकेश टिकरिहा उपस्थित रहे। वहीं समाजिक क्षेत्र से पाटन तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू , ज्योति प्रकाश साहू ( भाजपा मंडल अध्यक्ष,दरबार मोखली ) , दिलीप कुर्रे उपस्थित रहे ।

दिसम्बर 11, 2025 - 18:26
 0  46
जनपद सदस्य प्रणव शर्मा व सौम्या शर्मा, नवदंपति  को शादी समारोह में भेंट किये बादाम के पौधें, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति की पर्यावरण सहेजने की ओर नेक पहल
जनपद सदस्य प्रणव शर्मा व सौम्या शर्मा, नवदंपति  को शादी समारोह में भेंट किये बादाम के पौधें, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति की पर्यावरण सहेजने की ओर नेक पहल