दुर्ग जिले में मिले 37 हजार मृत मतदाता

दुर्ग। दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूरी तरह पूरा कर लिया गया है. जिले में 37,099 मतदाता मृत पाए गए हैं. इनमें सर्वाधिक 8,956 मृत मतदाता दुर्ग शहर में दर्ज हुए हैं. जबकि भिलाई नगर में मृतक सबसे कम 4,120 पाए गए, इसके अलावा करीब 1.50 लाख मतदाता ऐसे मिले जो अपने पुराने पते पर नहीं रहते, इन्हें स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की श्रेणी में रखा गया है. वहीं 51 हजार 59 वोटर्स ऐसे पाए गए, जिनका कोई पता उपलब्ध नहीं हो सका.प्रशासन नए सिरे से मतदाताओं की जांच और वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया में जुट गया है. प्रशासन बिना किसी रुकावट के 11 दिसंबर तक तय मानकों के अनुसार कार्य पूरा करने का लक्ष्य है, इसके लिए जिले के सभी 1397 बीएलओ को फॉर्म-6 वितरित किया गया है, जिनके जरिए नए मतदाता भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे और पात्र मतदाता अपने पोलिंग बूथ बदल सकेंगे यह प्रक्रिया वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद शुरू होगी.जिले की 6 विधानसभा सीटों पर एसआईआर स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, एसआईआर मैपिंग में यह भी सामने आया कि 4 लाख 42 हजार मतदाता ऐसे हैं जिनके माता-पिता का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में भी मिला, जिन्हें कैटेगरी A में रखा गया है. जबकि 4 लाख 48 हजार वोटर्स ऐसे मिले जिनका नाम 2003 में नहीं था, लेकिन 2025 की सूची में शामिल है, उन्हें कैटेगरी B में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा 69,057 मतदाताओं का डेटा 2003 में उपलब्ध नहीं हो सका है. कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि 6 विधानसभाओं में फॉर्म का डिजिटलाइजेशन 100% पूरा कर लिया गया है, जिन मतदाताओं को नॉन कलेक्टेबल श्रेणी में रखा गया था, जैसे मृत्यु,पता परिवर्तन,सिग्नेचर से इंकार या अनुपस्थिति पाई गई उन सभी का एक बार फिर री-वेरिफिकेशन भी जारी है. ताकि वोटर लिस्ट को पूरी तरह शुद्ध और पारदर्शी बनाई जा सके.

दिसम्बर 11, 2025 - 12:26
 0  6
दुर्ग जिले में मिले 37 हजार मृत मतदाता