स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में खुलेगा शराब दुकान, छत्तीसगढ़ के मंदिर परिसर में भी शराब दुकान खोलने का निर्देश देवें सरकार-छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा

नवंबर 18, 2024 - 15:26
 0  37
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में खुलेगा शराब दुकान, छत्तीसगढ़ के मंदिर परिसर में भी शराब दुकान खोलने का निर्देश देवें सरकार-छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा

रायपुर ।छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,ब्राह्मण समाज के हिमांशु तिवारी, किसान मोर्चा के दाऊ जी.पी. चंद्राकर,दीनदयाल वर्मा,जागेश्वर प्रसाद,वेगेंद्र सोनवेर,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,गणपति पटेल, अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा, चूड़ामणी पटेल,परसराम ध्रुव, जगदंबिका साहू,हेमसागर पटेल, डेविड चंद्राकर,नाथूराम सिन्हा ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद जी के नाम से रायपुर का एयरपोर्ट है।वहाँ मुख्यमंत्री ने निजी लाभ के लिए सभी नियमों को ताक में रखकर स्वामी विवेकानंद परिसर में शराब बिक्री केंद्र खुला है। वहीं वीआई पी रोड राम मंदीर मुख्य मार्ग पर है उसके सामने मंदिर संचालन के लिए बाजार है वहां भी शराब रेस्टोरेंट खोलने का लाइसेंस दे एयरपोर्ट से अधिक लाभ होगा।शराब बंद करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार स्वामी विवेकानंद परिसर को भी नहीं छोड़ रही हैं।साल भर में कोई काम नहीं किया,जगह- जगह शराब दुकान खोलने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। यह सरकार अपनी ही कब्र खोद रही है।