26/11 के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि, भारत वैश्विक स्तर पर प्रमुख और अजय राष्ट्र

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने 26/11 को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए 26/11 होटल ताज मुंबई पर हुए कायराना हमले में वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की भारत वैश्विक स्तर पर प्रमुख महाशक्ति और अजय राष्ट्र के रूप में उभरा है ,और ये सब भारत मां के ऐसे प्राक्रमी वीर बच्चे के कारण ही है जिनके रग रग में देशभक्ति में प्राणों का बलिदान देना तो मंजूर है लेकिन झुकना मंजूर नहीं है ।श्री सिंह ने शहीद हेमंत करकरे,मेजर उन्नीकृष्णन ,हवालदार तुकाराम सहित सभी वीर बलिदानियो का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया है और कहा है राष्ट्र कभी आपकी और समय समय पर बलिदान होने वाले सेना,पुलिस ,गुमनाम योद्धाओं को कभी भुला नहीं सकता, हम सब भी मिलकर राष्ट्र के अंदर अपने आंख,कान खुले रख कर ऐसी गंभीर विषयों पर पुलिस का सहयोग करें तो ऐसे घटनाओं में काफी कमी आ सकती है,ये अपील श्री सिंह ने सभी से की है

नवंबर 26, 2024 - 13:11
 0  27
26/11 के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि, भारत वैश्विक स्तर पर प्रमुख और अजय राष्ट्र