पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के बोलबाला का प्रमाण किसान मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

तुमगांव ।छत्तीसगढ़ में भ्र्ष्टाचार सरकार की संपत्ति दबाने वाले नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के साथ विष्णुदेव सरकार। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर भ्रष्टचार की बली चढ़े।भाजपा सरकार कार्यवाही कर देती तो मुकेश चंद्राकर आज समाज के बीच होते।अवैध करणी कृपा उद्योग के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय के आदेश किसानों ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में दिया विष्णुदेव सरकार जनदर्शन ही बंद कर दी। विष्णुदेव जी स्पष्ट करें वे संविधान के अनुसार चलेंगे या भ्र्ष्टाचरियों के अनुसार।आज आंदोलनकारी किसान, छात्रों ने दिया पत्रकार मुकेश चंद्राकर, श्रमिक अभिषेक बर्मन को दिया श्रद्धांजलि।विष्णुदेव सरकार को दी चेतावनी संबिधान के अनुसार कार्य करें नहीं तो भुगतान पड़ेगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक कश्यप,हेमसागर पटेल, तोषण सिन्हा,धर्मेंद्र यादव,संतोष यादव,जनकु साहू,रमेश साहू,इंदरमन साहू,नाथूराम सिन्हा,लीलाधर पटेल, डेविड चंद्राकर,बैशाखू सिन्हा,कुमार बरीहा,बोधन यादव,उदय चंद्राकर, परसराम ध्रुव,अवध साहू,करन साहू, शत्रुघ्न साहू,रामभजन नायक आदि शामिल थे।

जनवरी 4, 2025 - 15:06
 0  46
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के बोलबाला का प्रमाण किसान मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि