सावित्रीबाई फुले एजुकेशनल एकेडमी के शिक्षकों एवं छात्रों ने किया भोरमदेव शक्कर मिल का भ्रमण

जनवरी 13, 2025 - 18:11
 0  107
सावित्रीबाई फुले एजुकेशनल एकेडमी के शिक्षकों एवं छात्रों ने किया भोरमदेव शक्कर मिल का भ्रमण

सावित्रीबाई फुले एजुकेशनल एकेडमी डंगनिया विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास अर्थात उसके शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए शिक्षा व खेलकूदके साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण की भी अपनी महत्व है, इस प्रकार की गतिविधि से विद्यार्थियों को जिज्ञासा तथा कई तरह के प्रश्न कर उसका समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया जाता है जो आगे बढ़ने का आधार होता है, इसी कड़ी में स्कूल द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को भोरमदेव शक्कर मिल ले जाकर समझाया गया कि किस तरह हमारी रोज की जिंदगी में काम आने वाली शक्कर बनाई जाती है तथा कितने प्रकार का मशीन लगाया जाता है,गन्ना कैसे उगाया जाता है गन्ना की सफाई कैसे की जाती है कैसे गुड़ और शक्कर बनाए जाते हैं उसकी पैकिंग कैसे किया जाता है और उसकी कीमत कैसे तय होती है, शक्कर मिल खोलने के लिए क्या-क्या चीज आवश्यक होती है, यहां बच्चों ने यह भी सीख की गन्ने का कोई भी हिस्सा कचरा नहीं होता है बल्कि उससे, कैसे बिजली का निर्माण करके उद्योग को चलाया जाता है तथा अतिरिक्त बिजली को बेचकर अतिरिक्त कमाई की जा सकती है, इसके साथ-साथ भोरमदेव मंदिर में वहां की स्थापत्य कला को समझाया गया साथ ही साथ सर्वोदा रिजर्व वाटर डैम में प्रकृति के सानिध्य में सूर्यास्त का अलौकिक छटा भी दिखाया गया, भ्रमण में डायरेक्ट अंजू मेश्राम प्रिंसिपल मनीषा चंद्रवंशी के साथ-साथ शिक्षिकाए प्रेरणा यादव सेवती साहू हितेश्वरी यादव आरती ठाकरे शामिल थे।