भाजपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने वाले रमेश साहू ने भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 8 से पेश की दावेदारी

जनवरी 16, 2025 - 17:02
 0  40
भाजपा की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने वाले रमेश साहू ने भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 8 से पेश की दावेदारी

 अमलेश्वर. नगर पालिका परिषद क्षेत्र क्रमांक  8  के अमलेश्वर डीह के लिए वार्ड क्रमांक 8 के ही निवासी रमेश साहू आत्मज लखन साहू ने अपनी दावेदारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के सामने पेश कर दी है। रमेश साहू पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर हमेशा भारतीय जनता पार्टी के जनहित कार्यो को आमजनता तक पहुंचाते आ रहे हैं, पूर्व में उनके पिताजी लखन साहू भी अमलेश्वर पंचायत काल  समय में पंच रहते हुए अपने वार्ड की प्रमुख  समस्याओं  बिजली, पानी, नाली की समस्याओं को हमेशा दूर कराने का प्रयास किया करते थे, जिनका फायदा इस वर्तमान चुनाव में रमेश साहू को मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। साथ ही वे लोग अपने वार्ड में एक उच्च सदस्य संख्या वाले संगठित परिवार है, साथ ही पूरे परिवार सनातन हिंदू धर्म संस्कृति के उपासक रहे हैं, और लोगों की इन्हीं हिन्दू धर्म आस्था को देखते हुए सर्वजन के लिए अपने क्षेत्र के तालाब  पार में शिव मंदिर का निर्माण भी करवाए हैं जिसमें बहुत से वार्डवासी के साथ ही अन्य लोग भी रोज अपने आत्मिक शांति के लिए पूजा पाठ के लिए आते जाते रहते हैं। इन सभी कार्यों का सीधे-सीधे फायदे चुनाव में रमेश साहू को मिल सकता है, रमेश ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर अपने टिकट मिलने का पूरा-पूरा भरोसा देख  रहे हैं।