आकर्षक रंगोली कलाकृतियों से मां सरस्वती का वंदन, आसना प्रथम

फ़रवरी 3, 2025 - 14:47
 0  42
आकर्षक रंगोली कलाकृतियों से मां सरस्वती का वंदन, आसना प्रथम
आकर्षक रंगोली कलाकृतियों से मां सरस्वती का वंदन, आसना प्रथम
आकर्षक रंगोली कलाकृतियों से मां सरस्वती का वंदन, आसना प्रथम

बिलासपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलमुंडी, संकुल केंद्र छतौना, विकासखंड तखतपुर जिला बिलासपुर में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बालिका वर्ग में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के छात्रा कुमारी आसना विश्वकर्मा प्रथम ,कु अर्चना कौशिक द्वितीय एवं कक्षा आठवी एवं कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी आराध्या विश्वकर्मा को तृतीय स्थान निर्णायक द्वारा घोषित किया गया।