अमलेश्वर डीह में देवांगन समाज का परमेश्वरी महोत्सव का हुआ आयोजन

फ़रवरी 10, 2025 - 18:03
 0  204
अमलेश्वर डीह में देवांगन समाज का परमेश्वरी महोत्सव का हुआ आयोजन
अमलेश्वर डीह में देवांगन समाज का परमेश्वरी महोत्सव का हुआ आयोजन

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू ) -- 9 फरवरी को नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर डीह में देवांगन समाज परमेश्वरी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें देवांगन समाज की महिला ,पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रमुख पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर परमेश्वरी देवी का पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा संगीतमय बैंड बाजा धूमाल से निकाला गया जिसमें बहुत से महिला ,पुरुष,बच्चे शामिल हुए कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप मोनू साहू भी उपस्थित हुए कार्यक्रम में देवांगन समाज के अध्यक्ष तेजराम देवांगन, उपाध्यक्ष किरण देवांगन ,संरक्षक मीणा देवांगन ,युवा अध्यक्ष अभिजीत देवांगन ,उपाध्यक्ष लक्ष्य देवांगन, कोषाध्यक्ष रूप कुमार देवांगन, सचिव गौरव देवांगन सह सचिव निलेश देवांगन, सलाहकार शुभम देवांगन ,विक्रम देवाँगन गुरू दयाल देवाँगन ,एवं समाज के संरक्षक मृत्युंजय देवांगन सहित अन्य लोग शामिल रहे ,कार्यक्रम पश्चात प्रसादी वितरण भी किया गया ।