जनता से की अपील सही व योग्य हाँथों में सौपें अमलेश्वर कि कमान- हिमांशु शर्मा

अमलेश्वर एक ग्राम पंचायत रहा है फिर दो साल पालिका बने हो गया लेकिन समस्याओं का अंबार लगा है हम आते ही हर समस्या पर करेंगे त्वरित कार्यवाही । यह चुनाव हमने मुद्दों पर लड़ा है न "इच्छाधारी" पार्टी के पास कोई मुद्दा है और ना ही "सत्ताधारी" पार्टी के पास दोनों ही पार्टियों ने आपसी सांठ-गाँठ से जो पालिका में बंदर बाँट लगा रखा हैं उसको हम होने नहीं देंगे । हम आम जनता के विकास के लिए लड़ रहे ना कि अपने विकास के लिए । हमारा प्रचार तो हमसे ज्यादा जनता जनार्दन ने किया है इसलिए हमें अपनी विजय का पूरा विश्वास है ।

फ़रवरी 10, 2025 - 21:32
 0  21
जनता से की अपील सही व योग्य हाँथों में सौपें अमलेश्वर कि कमान- हिमांशु शर्मा