महाकुंभ में वीकेंड खत्म होने के बाद भी उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़… सुबह से 40 लाख ने किया स्नान…

फ़रवरी 17, 2025 - 14:19
 0  22
महाकुंभ में वीकेंड खत्म होने के बाद भी उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़… सुबह से 40 लाख ने किया स्नान…

प्रयागराज महाकुंभ में वीकेंड खत्म होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि सोमवार को दिन शुरू होते ही 40 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
बीते दो दिनों से संगम में 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में शनिवार और रविवार को लगा नो व्हीकल जोन का आदेश बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब मंगलवार तक मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन लागू रहेगा.
28 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद
प्रयागराज में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सबसे ज्यादा लोग ट्रेन से यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में भीड़ को देखते हुए और सुरक्षा के चलते प्रयागराज के संगम स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है.
27 फरवरी तक बढ़ाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
प्रयागराज में माघ मेले और अमृत स्नान के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अधिकारियों की तैनाती की अवधि 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे कानून व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुचारू बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.
उधर, प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कई श्रद्धालु भूख और प्यास से परेशान हो रहे हैं. कई लोग दूर-दराज से आकर यहां आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. स्नान के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों को भी लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. ऐसे में समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने उनकी सहायता के लिए भोजन और पानी की सेवा शुरू की है.