पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग जितेन्द वर्मा को हुआ पितृ शोक

झाड मोखली (पाटन ) (अश्वनी साहू )- - अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री रामनाथ जी, माधव प्रसाद जी, श्री रेखराम जी एवं *निवर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा जी* के *पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भुवन लाल वर्मा जी* (84 वर्षीय) का हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज प्रातः 07:32 बजे *निधन* हो गया है। मृत देह को अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि हेतु ग्राम झाड़मोखली, तहसील पाटन में आज दिनाँक 06 मार्च 2025, गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा, तत्पश्चात अंतिम यात्रा 11:30 बजे स्व. श्री भुवन ( गुरू जी ) के इच्छानुसार देहदान हेतु मेडिकल कॉलेज प्रस्थान करेगी। स्व.गुरू जी के देहदान जैसे पुनित कार्यो का समाजिक संगठनो ने आदर के साथ सराहना किये हैं ,क्योकि देहदान बाद इस मृत बाडी का उपयोग हमारे मैडिकल छात्र नये नये अपने शोध कार्य के लिये करते हैं , देहदान के इस पुनीत कार्य को समाज के अन्य लोगो को भी निरंतर अपनाने की जरूरत हैं । मृतात्मा की शांति एवं श्रद्धांजलि हेतु अंतिम दर्शन (ग्राम झाड़मोखली) में शामिल होने का निवेदन किये हैं ।

मार्च 6, 2025 - 11:44
 0  161
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग जितेन्द वर्मा को हुआ पितृ शोक