छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना, 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

अप्रैल 2, 2025 - 18:01
 0  40
छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना, 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले तीन घंटों के भीतर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5 बजे से अगले 3 घंटे के दौरान बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव और नारायणपुर के विभिन्न इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं, साथ ही मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इन 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी:

रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा और महासमुंद जिलों में भी तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 3 घंटे में इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

बता दें, रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
तापमान में गिरावट, लेकिन अप्रैल के अंत में बढ़ेगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अप्रैल का पहला सप्ताह ठंडक भरा रहेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, सप्ताह के अंत तक मौसम साफ हो जाएगा और दूसरे सप्ताह से फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी.