रायपुर जिलास्तरीय व अभनपुर ब्लॉक स्तरीय लोक संस्कृति समिति का गठन किया गया

रायपुर ( अश्वनी साहू ) - रायपुर जिला लोक संस्कृति सेवा,भजन,फ़ाग एवं जसझाँकी समिति,रायपुर द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को अभनपुर ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन साथ ही उक्त समिति के पदाधिकारियों का चयन भी उपस्थित लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से ग्राम खोरपा में किया गया जिसमें रायपुर से गुरुजन व पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रही । सरंक्षक -श्री घनश्याम गुप्ता,श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर,श्री धनंजय सारथी सलाहकार - श्री प्रकाश निर्मलकर अध्यक्ष -श्री शंकर लाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष -श्रीमती किरण साहू मीडिया प्रभारी -श्री डोमन यादव संगठन मंत्री -श्री नरेन्द्र साहू प्रचार मंत्री -श्री देवा सोनकर एवं अभनपुर ब्लॉक की गायन व झांकी मण्डली के पदाधिकारियों ,सदस्यों ,ग्राम खोरपा के सरपंच ,पंच,जनप्रतिनिधियों व सम्मानीय नागरिकों की भी विशेष रूप से उपस्थिति रही। अभनपुर ब्लॉक स्तरीय समिति के पदाधिकारियों की सूचि में सरंक्षक - श्री थानु राम साहू ,बेलर श्री अनिल साहू ,भाठापारा चंदनपुर सयोंजक - श्री यशवंत साहू,भटगांव श्री नागेश्वर निर्मलकर ,चंदनपुर सलाहकार - श्री ऊधो राम साहू,बेलर श्री पूना राम यादव,कन्हेरा श्री तुलेश विश्वकर्मा,भटगांव अध्यक्ष - श्री खुमेंद्र चक्रधारी ,मुंडरा उपाध्यक्ष - श्री राहुल यादव,खोरपा सचिव - श्री दीपक साहू,आमनेर सहसचिव - श्री नोमन यादव,खोरपा कोषाध्यक्ष -श्री अनिल कुमार साहू,भुरकुनी उपकोषाध्यक्ष - श्री रिंकू तारक ,आमनेर मीडिया प्रभारी -श्री केशव यादव,बेलर संगठन मंत्री - श्री टिकेश्वर यादव,लमकेनी प्रचार मंत्री - श्री दिनेश निषाद,परसदा सर्वप्रथम उपस्थित लोगों के करकमलों द्वारा दिप प्रज्ज्वलित किया गया एवं माताजी की आरती ,पूजा पाठ से उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात स्टेज में सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं अभनपुर ब्लॉक के पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान रायपुर जिले के गुरुजन व पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया साथ ही स्थानीय सरपंच,पंच,जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित सम्मानीय नागरिकों का भी स्वागत सम्मान किया गया सभी को श्रीफल,गमछा ,प्रतीक चिन्ह रायपुर जिला समिति द्वारा प्रदान किया गया ,उक्त कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा पूरा कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने में ग्राम खोरपा की पूरी झांकी मण्डली द्वारा पूर्ण रूप से विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ,उपस्थित महानुभावों ,अतिथियों ,गुरुजनों,नागरिक गण एवं कार्यक्रम में आये हुए पूरी मंडलियों का रायपुर जिला अध्यक्ष शंकर लाल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डोमन यादव ने किया।

अप्रैल 13, 2025 - 18:42
 0  71
रायपुर जिलास्तरीय व अभनपुर ब्लॉक स्तरीय  लोक संस्कृति समिति का गठन किया गया
रायपुर जिलास्तरीय व अभनपुर ब्लॉक स्तरीय  लोक संस्कृति समिति का गठन किया गया