राष्ट्र भक्त कर्नल सोफिया कुरैशी,मेजर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना का मैसेज लाउड एंड क्लियर हम सब केवल हिंदुस्तानी : प्रदेश महासचिव सिंह

मई 9, 2025 - 13:18
 0  26
राष्ट्र भक्त कर्नल सोफिया कुरैशी,मेजर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना का मैसेज लाउड एंड क्लियर हम सब केवल हिंदुस्तानी : प्रदेश महासचिव सिंह

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता,छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) बिरेंदर सिंह ने भारतीय जल,थल और वायु सेना के पराक्रम पर गर्व करते हुए कहा कि जब जब राष्ट्र पर विपदा आई है भारत के जल,थल ,वायु सेना और राष्ट्र के अंदर पुलिस के वीर जवानों ने अपना मजहब,पंथ से ऊपर उठ कर एक ही धर्म " हिंदुस्तानी" होने का फ़र्ज़ निभाया है,जो हम सब नागरिकों के लिए भी एक संदेश है कि हम भी राष्ट्र को अंदर से मजबूत करने ऐसे ही अपने अपने पंथ,मजहब आदि को दूसरे नंबर पर रखते हुए पहले हिंदुस्तानी होने का फ़र्ज़ निभाएं और एक रहें,ताकि ऐसे वीर योद्धा जो हमारे भरोसे अपने परिवार को छोड़ कर जाते हैं ,उनके परिवार की सुरक्षा और समृद्धि हो। फिर भी देश के अंदर कुछ लोग साइलेंट रूप देश को तोड़ने,नफरत फैलाने का काम कर रहें हैं,जिन्हें पहचानना बहुत जरूरी है,ये अलगाववादी मानसिकता वाले समय समय पर धर्म ,समुदाय को टारगेट करके ऐसे काम करते हैं जिससे तनाव,मतभेद उत्पन्न हो। पाकिस्तान की भ्रष्ट सरकार ने आतंकवाद का पक्षपात करते हुए विदेशी फंडिंग पाने,और भारत विरोधी देशों को खुश करने जो घृणित कार्य किया है,उसका फल वहां की त्राहि त्राहि निर्दोष जनता कर रही है,जो गरीबी में अभाव में जी रही है,और उनका ध्यान भटकने पाकिस्तान कभी कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो कभी परमाणु हथियार की धमकी देता है,और भारत की ये कार्यवाही पाकिस्तान के लगातार उकसावे का ही परिणाम है,जिससे आम पाकिस्तानी नागरिकों को भी किसी न किसी रूप से भुगतना होगा।श्री सिंह ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की सरकार और जनता को भारत में पाकिस्तान द्वारा फैलाते हुए आतंकवाद का विरोध करना चाहिए था,लेकिन ऐसा नहीं हुआ,जिसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा,जिसका जिम्मेदार पूरी तरह स्वयं पाकिस्तान है।श्री सिंह ने सभी नागरिकों को चौंकन्ने रहकर आंतरिक रूप से राष्ट्र में अंदर से अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाने अपील की है साथ ही इस साहसी कार्यवाही हेतु केंद्र सरकार और जल,थल,वायु सेना और आंतरिक सुरक्षा में लगे पुलिस ,और आपदा प्रबंधन में लगे सभी योद्धाओं की हार्दिक प्रशंसा की है और गर्व व्यक्त किया है,जिनके कारण आज राष्ट्र के हर नागरिक का सर ऊंचा हुआ है, जय हिंद