नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दीपक घिंघोडे बने नेता प्रतिपक्ष एवं घनश्याम साहू बने उप नेता प्रतिपक्ष

अम्लेश्वर (Ashwani Sahu) 22 मई - दुर्ग जिला कांग्रेस ग्रामीण के तेज तरार अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर द्वारा  नगर पालिका अमलेश्वर के सभा कक्ष में कांग्रेसी पार्षदों का बैठक लेकर नेता, उपनेता प्रतिपक्ष का चयन कांग्रेस के पार्षदों के सर्वसम्मति से किया गया। वार्ड क्रमांक 4 दीपक घिंघोड़े नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष वार्ड क्रमांक 2 घनश्याम साहू को बनाया गया है। आपको बता दें पालिका के सभा कक्ष में कांग्रेसी पार्षद एवं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, डोमन यादव, हेमलाल साहू, सेवती निषाद ,लेखनी साहू, मालती गिरधर साहू, भेज लाल सोनकर, मीना रानी घनश्याम चेलक उपस्थित रहे। कांग्रेस के सभी पार्षदो का कहना हैं कि नेता प्रतिपक्ष बनने से कांग्रेस पार्षदों का आवाज बुलंद होगा नगर के विकास में सहभागिता बनेंगे। मौके पर ओंकार घिंघोड़े, अमृत राजपूत,विकास वर्मा,मनीष साहू, अहेंद्र चेलक, गोविंदा निषाद शीतल सोनकर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मई 22, 2025 - 21:58
 0  90
नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में  दीपक  घिंघोडे बने नेता  प्रतिपक्ष   एवं घनश्याम साहू बने उप नेता  प्रतिपक्ष