सेजश अमलेश्वर में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण

अमलेश्वर (Ashwani Sahu) 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस को सेजश अमलेश्वर विद्यालय परिसर में योग आश्रम सदस्यों एवं SMDC सदस्यों तथा गणमान्य नागरिकों,समस्त संकुल स्टॉफ ,बच्चों की उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।एक पेड़ मां के नाम योजना अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. आलोक पाल पार्षद नगर पालिका परिषद अमलेश्वर , एवं सांसद प्रतिनिधि श्री फेहरा राम धीवर जी,गजाधर साहू,पोखराज गोस्वामी जी, संकुल समन्वयक श्री संतोष शर्मा जी , शिक्षिका श्रीमती किरण चंद्राकर ,नितेश बेहरा, नवीन सिंह सहित अन्य शिक्षक सम्माननीय smdc सदस्यों तथा ग्रीन आर्मी सदस्य टीम प्रभारी अमलेश्वर दिलीप तिवारी सहित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे द्वारा पर्यावरण के महत्व, जल संरक्षण तथा जीवन में इनके महत्व पर महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। उन्होंने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने व हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दिया। विद्यालय की बाऊण्डरीवाल वर्षो से अधूरा पडा हैं ,जिससे यहाँ रहता हैं असुरक्षा की भावना - पिछले कई वर्षों से विद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल अधूरा बना हुआ है जो आज तक पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण से विद्यालय परिसर मेंअसुरक्षा की भावना बना रहता है अपराधी व शरारती किस्म के लोग यहां बीच-बीच में मैदान परिसर में शराब की बोतलों को भी तोड़कर फेंक देते हैं, मैदान परिसर में शराब सेवन भी करते हैं, साथ ही विद्यालय की कुछ सामान पानी टंकी वगैरह को भी तोड़फोड़ कर देते हैं, बाऊँड्रीवाल अधूरा होने के कारण से यहां दिन भर बाहर से आए हुए खिलाड़ी लोग खेल मैदान का उपयोग करते रहे इससे विद्यालय प्रबंधन को भी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है असुरक्षा जैसे माहौल बना रहता है बाउंड्री वाल अधूरा होने के कारण से भी जो पौधारोपण किया गया रहता है उसको भी घुमंतू किस्म के जानवर अंदर में पहुंचकर लगाए गए पौधे को चर कर नुकसान पहुंचा देते हैं जिसके कारण से यहाँ पौधारोपण जैसे कार्यो को भी वांछित सफलता नहीं मिल पा रहा हैं, शासन प्रशासन को विद्यालय परिसर की बाउंडरी वाल को अतिशीघ्र ही बनाकर अधूरे निर्माण को पूरी की जाना चाहिए जिससे विद्यालय में बच्चे व शिक्षक सुरक्षित रह सके जिससे अपराधी व शरारती किस्म के लोगो का भी बेवजह विद्यालय परिसर में आने जाने में रोक लग सके व बच्चों की पढाई में भी किसी प्रकार का व्यवधान न हो पाये।

जून 6, 2025 - 16:17
 0  65
सेजश अमलेश्वर में  विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण
सेजश अमलेश्वर में  विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण